भारत का सबसे बड़ा रेलवे जोन कौन सा है?

सबसे बड़ा रेलवे जोन कौन सा है: यह सामान्य ज्ञान का अधिक प्रचलित सवाल है, जो बोर्ड परीक्षा में भी पूंछा गया है। विद्यार्थियों से स्कूलों में भी अधिक पूंछा जाता है। अक्सर कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 एवं 10 की परीक्षा में यह प्रश्न विद्यार्थियों को परेशान करता है। यदि आप भी जानना चाहते है की भारत में सबसे बड़ा रेलवे जोन कौनसा है (Which is the Longest Railway Zone in India) तो यह लेख केवल आपके लिए है।

वर्तमान में भारत में कुल 18 ज़ोन हैं और इन सभी का मुख्यालय एक प्रमुख शहर में है। इसलिए यह पता होना अधिक कठिन है की भारत का सबसे बड़ा या लम्बा जोन कौनसा है। इस लेख में हम आपको इसी से संबंधित जानकारी प्रस्तुत करने जा रहे है।

यह भी देखें: भारत में कुल कितनी भाषाएं बोली जाती हैं?

भारत का सबसे लंबा रेलवे जोन कौन सा है?

bharat-ka-sabse-bada-railway-zone-kaunsa-hai

वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा रेलवे जोन उत्तर रेलवे है जिसका मुख्यालय दिल्ली में हैं। इसकी स्थापना 1952 में हुई थी। वर्तमान में उत्तर रेलवे में 5 मंडल शामिल हैं जैसे: अंबाला, दिल्ली, फिरोजपुर, लखनऊ एवं मुरादाबाद। जांच की गई प्रतिवेदन के अनुसार लगभग 6807 किलोमीटर के एरिया में कवर किया गया सबसे बड़ा जोन है।

Leave a Comment